बाबर और रिजवान ने अपनी पारियों से T20I में बनाए कई नए रिकार्ड्स, रोहित, धवन व केएल राहुल रह गए पीछे

बाबर आजम और मो. रिजवान के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीसरे टी20 मैच में पहले विकेट के लिए 158 रन की शतकीय साझेदारी की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये छठा मौका था जब दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान व बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 गेंदों पर 158 रन की शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 208 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन बाबर और रिजवान ने इस टारगेट को अपनी बल्लेबाजी के दम पर आसान बना दिया। वहीं ये मैच जीतकर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया।