Covid-19 बिहार कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पजीकरण (Corona Vaccine Online Registration) 2023
सवस्थ विभाग, बिहार सरकार ने बिहार राज्य के सभी नागरिकों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों एवं चयनित अस्पतालों में कोरोना (Covid-19) वैक्सीन टीकाकरण के लिए 01 मार्च से पंजीकरण शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू कर दी हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना हैं cowin पोर्टल या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से।
(The Department of Health, Government of Bihar has started registration for Corona (Covid-19) vaccine vaccination in all government hospitals and selected hospitals for all citizens of the state of Bihar from 01 March. The state government has started free vaccination campaign, for this you have to register online through cowin portal or Arogya Setu app.)
अभियान के बारे में | |
---|---|
अभियान का नाम | कोरोना (Covid-19) वैक्सीन टीकाकरण |
विभाग का नाम | सवस्थ विभाग |
राज्य | बिहार |
पंजीकरण आरंभ होने की तिथि | 01 मार्च 2023 |
वेबसाइट का नाम | www.cowin.gov.in |
एप का नाम | Aarogya Setu |
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (24×7) | 104/ 1070 |
महत्पूर्ण तिथि:-
- पंजीकरण शुरू होने की तिथि (Registration Begin Date): 01-03-2023
- पंजीकरण की अंतिम तिथि (Registration Last Date): निर्धारित नहीं हैं।
टीकाकरण हेतु लाभार्थी की पात्रता :-
- 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों के कोवीड टीकाकरण के लिए पूर्व पंजीकरण एवं स्लॉट बुकिंग अनिवार्य हैं।
उपलब्ध सुबिधाएं
- पूर्व पंजीकरण की सुविधा Portal- https://www.cowin.gov.in/ या “आरोग्य सेतु ऐप”पर उपलब्ध |
- ऑनसाईट पंजीकरण की सुविधा चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध ।
- चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर की सूची Portal एवं ‘आरोग्य सेतु ऐप” पर उपलब्ध |
- निबंधन हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर (स्वयं/ परिवार के किसी सदस्य/ अन्य) होना अनिवार्य |
- लाभार्थी के लिए अपने निकटतम चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर केचयन की सुविधा उपलब्ध |
- साथ-ही उपलब्ध स्लॉंट में से अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन स्वयं करने की सुविधा उपलब्ध |
पंजीकरण कैसे करे
- पंजीकरण हेतु https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जायें एवं अपना मोबाईल नम्बर टाईप कर GET OTP पर क्लिक करें
- मोबाईल पर प्राप्त OTP टाईप कर Verify करें
- लाभार्थी की विवरणी टाईप कर Register करें
- अब टीकाकरण की तिथि एवं समय के निर्धारण हेतु अपने पोस्टल पिन कोड को दर्ज कर अथवा जिला का चयन कर अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र की सूची प्राप्त करें
- प्राप्त सूची में से 18-44 आयु वर्ग के लिए निर्धारित टीकाकरण केन्द्र का चयन कर अपनी सुविधानुसार तिथि का निर्धारण उपलब्ध स्लॉट में से करें
- वत्पश्चात् प्राप्त Appointment Slip के अनुसार निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपना टीकाकरण अवश्य करायें।