इका अरोड़ा (Malaika Arora), अरबाज खान से शादी करने के बाद ‘खान’ परिवार का हिस्सा रही हैं, लेकिन मलाइका ने एक्टिंग की तरफ जाने के बारे में कभी नहीं सोचा. मलाइका मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं. देखिए मालइका अरोड़ा की दमदार तस्वीरें. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अरबाज खान से शादी करने के बाद खान परिवार का हिस्सा रही हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम रखते हैं. लेकिन मलाइका ने एक्टिंग की तरफ जाने के बारे में कभी नहीं सोचा. इस बात का जिक्र वह अपने कई इंटरव्यू में भी कर चुकी हैं कि उनकी रुचि हमेशा से ही मॉडलिंग में ही रही है. मलाइका हमेशा ही मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम रही हैं और उनका फैशन सेंस जबरदस्त है. देखिए मालइका अरोड़ा की दमदार तस्वीरें. (Image: Instagram)

मलाइका बॉलीवुड की सबसे hottest एक्ट्रेसेस में से एक हैं. (Image: Instagram)

उनका बोल्ड और खूबसूरत अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. (Image: Instagram)

जेब्रा प्रिंंट मोनोकिनी में अपने कर्वज फ्लॉन्ट करतींं मलाइका. (Image: Instagram)

चाहे किसी डिलाइनजर का स्टाइलिश गाउन हो या फिर चप्पलों में सादा कपड़े, मलाइका हर लुक में स्टाइल कॉशेंट ले ही आती हैं. (Image: Instagram)

47 साल की उम्र में मलाइका जैसी खूबसूरत बॉडी और उनका अंदाज बहुत कम देखने को मिलता है. (Image: Instagram)

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की मिरर वर्क ड्रेस में खूबसूरत मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मनीष मल्होत्रा के कस्टम मेड शिमरी गाउन में कैसा लगा मलाइका का अंदाज. (Image: Instagram)

मलाइका अपने हॉलीडेज की झलक भी सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती हैं. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मालदीप में वेकेशन मनाने गई मलाइका की ये तस्वीर काफी खास है. वह खुद बता चुकी हैं कि उनके स्ट्रैच मार्क कभी नहीं गए और वो पहले इस बात से परेशान होती थीं लेकिन अब उसे गर्व के साथ फ्लॉन्ट करती हैं. आपको नजर आए उनके स्ट्रैच मार्क… (Image: Instagram)

ग्रीन आउटफिट में खूबसूरत मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)

मलाइका अरोड़ा. (Image: Instagram)