मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा बिहार में मॉनसून प्रवेश

बिहार समाचार: मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि अनुमान है, कि अगले 48 घंटे में मॉनसून बिहार में प्रवेश कर जाएगा | उन्होंने कहा कि जब भी मॉनसून की शुरुआत होती है, उससे पहले पूरे प्रदेश में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती है | इसलिए हमने यह येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है |

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा बिहार में मॉनसून प्रवेश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा बिहार में मॉनसून प्रवेश

बिहार समाचार: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जटवा के एचडीएफसी बैंक से करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है, वारदात को गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे बाइक सवार लुटेरों ने अंजाम दिया  |घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज शुरू कर दिया है, साथ ही पुलिस पूरे जिले को नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान भी चला रही है |

 मुंबई समाचार: बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने बताया है कि बुधवार देर रात मुंबई के मलाड वेस्ट में एक इमारत के ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है | वहीं हादसे को लेकर जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है | उन्होंने आगे बताया कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है | 

कृषि समाचार: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, किसान आंदोलन केवल पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश का नहीं पूरे देश का है, उन्होंने आगे कहा अब मेरा मकसद बीजेपी नीत केंद्र सरकार को हटाना है, राज्यों के लिए यह जरूरी है कि मैं अन्याय के खिलाफ साथ खड़े हो, बता दें कि मुख्यमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भी की है |

21 thoughts on “मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा बिहार में मॉनसून प्रवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *