स्वेज नहर में ट्रैफिक सामान्य, टूट गई थी जहाज की इंजन
- wp
- affiliates

SCA ने नहर से गुजर रही जहाज M/T Rumford में समस्या आने के बावजूद उचित प्रबंधन के जरिए हालात को संभाल लिया। 62000 टन तेल ले जा रहा जहाज नहर से जा रहा था तभी यह परेशानी सामने आई और SCA के नौकाओं से इस समस्या को सुलझाया जा सका।
स्वेज नहर अधिकरण (Suez Canal Authority, SCA) ने बताया कि जहाज के इंजन के अचानक टूटने के बावजूद नहर के जलमार्ग में ट्रैूफिक पर कोई असर नहीं हुआ। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, ‘SCA ने नहर से गुजर रही एक जहाज M/T Rumford में समस्या आने के बावजूद उचित प्रबंधन के जरिए हालात को संभाल लिया।’ 62,000 टन तेल ले जा रहा जहाज नहर से जा रहा था तभी यह परेशानी सामने आई और SCA के नौकाओं से इस समस्या को सुलझाया जा सका।