जानें कौन हैं मिस इंडिया एडलिन केस्टलिनो, इस सवाल का जवाब देकर जीता सबका दिल

मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब एंड्रिया मेजा के सिर सजा है। वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही लीवा मिस डीवा एडलिन केस्टलिनो टॉप चार में रही हैं। एडलिन हॉटनेस में बॉलीवुड की सबसे दिग्गज एक्ट्रेस को भी मात देती हैं।

फाइनल राउंड में एडलिन केस्टलिनो से कोरोना और विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया। एडलिन के जवाब से ज्यूरी काफी इंप्रेस नजर आई।

लीवा मिस डीवा 2023 और भारतीय प्रतियोगी एडलिन केस्टलिनो से पूछा गया,’क्या कोरोना के कारण देश को लॉकडाउन लगा लेना चाहिए, भले ही उनकी आर्थिक स्थिती खराब है। या फिर उन्हें अपने बॉर्डर खोल देने चाहिए, जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा है?’

एडलिन ने कहा, मैं भारत से आती हूं और भारत जो झेल रहा है उसकी मैं गवाह हूं। मुझे एहसास हुआ है कि दुनिया में कुछ भी अपनों की हेल्थ से ज्यादा जरूरी नहीं है।’

एडलिन ने कहा, मैं भारत से आती हूं और भारत जो झेल रहा है उसकी मैं गवाह हूं। मुझे एहसास हुआ है कि दुनिया में कुछ भी अपनों की हेल्थ से ज्यादा जरूरी नहीं है।’

एडलिन अपने जवाब में आगे कहती हैं, ‘आपको स्वास्थ और अर्थव्यवस्था के बीच बैलेंस बनाना जरूरी है। ये तभी होगा जब सरकार लोगों के साथ मिलकर काम करें। कुछ ऐसी चीजों का उत्पादन करें जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आए।’