Amyra Dastur की तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश, दिखा ग्लैमरस लुक |
- wp

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कोई जाने ना’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायारल हो रही हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। (Photo source @Viralbhayani instagram)

फिल्म ‘कोई जाने ना’ में अमायरा दस्तूर अभिनेता कुणाल कपूर और एली अवराम जैसे कलाकारों के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘हर फन मौला’ रिलीज हुआ था। (Photo source @Viralbhayani instagram)

इन फोटोज में अमायरा दस्तूर ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस की मिनी स्कर्ट के साथ रेड कलर की जैकेट में नजर आ रही हैं। (Photo source @Viralbhayani instagram)

अमायरा ने इस फोटोशूट के दौरान गोल्ड चेन भी पहनी हुई है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही है। (Photo source @Viralbhayani instagram)

अभिनेत्री अमायरा का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पंदस आ रहा है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। (Photo source @Viralbhayani instagram)