Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है |

झूठ और धोखा ही श्री
जी की राजनीति है। आख़िर केजरीवाल सरकार ने ज़रूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग क्यों रखी ? उन्होंने 12 राज्यों के लोगों की जान को ख़तरे में क्यों डाला ? झूठ की राजनीति करना कोई
से सीखे !
