Coronavirus को हराने में PM नरेंद्र मोदी का मंत्र आ रहा काम, ये तीन अधिकारी बने रोल मॉडल, जानिए
Facebook
twitter
wp
Email
affiliates
PM Modi mantra कोरोना को हराने में पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्र काम आ रहा है। सीएस डीएस व एसीएमओ रोल मॉडल बने हैं। इनके जज्बे को सलाम करें। 346 दिन मरीजों के बीच में रहकर भी खुद को स्वस्थ रखा है। सभी नियमों का सख्ती से पालन करते हैं।
कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही मंत्र है-दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। ये वाक्य भले ही छोटा लगे लेकिन इसका असर व्यापक है। अगर इसे सही ढंग से अमल किया जाए तो कोरोना वायरस का चेन तो टूटेगा ही, लोग संक्रमित होने से भी बच जाएंगे।