1.लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…! .
दूसरे दिन… .
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए…! .
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा…! .
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…!
2. एक #Ladki ट्रेन से उतरी और पास खड़े लड़के से पूछा – ये कोन सा स्टेशन है?
Ladka (जोर जोर से हंसते हुए) – ये तो रेलवे स्टेशन है पगली
3. मुझे लगा वो भूल चुकी होगी मुझे, पर
आज msg आया दूसरा लड़का हुआ है कोई अच्छा सा नाम तो बताओ
4. लड़की – आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया।
लड़का – ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में।
लड़की – फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया। फैमिली बहुत डेंजर है मेरी।
5. Me : इतना लेट क्यूं रिप्लाई कर रही हो, कुछ कर रही हो क्या?
She : हां..
Me : क्या ?
She : ignore.
6. हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है… .
लेकिन
. जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है… .
मां एक नजर में बता देती है कि… . वो चुड़ैल है…!
7. लड़की – तुम्हारा मोबाइल बहुत बढ़िया है। कितने का है?
लड़का – रेस में जीता है। लड़की - कितने लोग थे रेस में?
लड़का – मोबाइल शॉप का मालिक, तीन पुलिस वाले और मैं..
8. अगर झूठ बोलना पाप है तो मुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी
क्योंकि मैंने बहुत लङकीयो की फोटो देख कर nice pic Butifull. कहा है
9. उसकी ख़ामोशी मुझे मार ही डालती फिर . . . . . . . .
उसकी बहन ने बताया दीदी गूंगी है
10. मेरे में कमियाँ ढूँढना वाले लोगों…
अगर तुम्हें ढूँढना ही हैं तो मेरे लिए लड़की क्यू नहीं ढूँढ देते
11. कैसे मान लू की शादी तुम्हारे मर्ज़ी के खिलाफ हुई है
क्योंकि मैंने भी देखा था लहंगा तुम्हारी पसंद का था