Google News In Hindi, International women’s day google surprise

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Google ने खास Doodle बनाकर दिया ये संदेश |

आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके को सेलिब्रेट करने के मामले में Google भी पीछे नहीं है।

International women's day google surprise
International women’s day google surprise

हर खास मौके पर महत्वपूर्ण दिन की तरह ही Google ने आज भी Doodle बनाया है। यह Doodle खासतौर पर महिलाओं के प्रति सम्मान जताने के लिए बनाया गया है और पूरी तरह नारी शक्ति को स​मर्पित है। इस Doodle के माध्यम से एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया गया है जिसमें समाज में महिलाओं को भूमिका को प्रदर्शित किया गया है। 

बेहद खास है आज का Doodle: महिला दिवस के मौके पर बनाया गया Doodle वाकई बेहद ही खास है। इस Doodle के माध्यम से लेागों को यह बताने की कोशिश की गई है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं और अपनी हर जिम्मेदारी के बेहद ही अच्छे तरीके से निभा रही हैं। वीडियो से दिखाया गया है कि आज ऐसा कोई काम या क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाएं शामिल नहीं हैं। खास बात है कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अपना लोहा मनवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *