Indian Idol Season 12 के मंच पर रेखा ने नेहा कक्कड़ को दिया ये खास तोहफा, तस्वीरें हुईं वायरल

सोनी टीवी पर आने वाला सिंगिग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के इस वीकेंड एवरग्रीन अदाकारा रेखा पहुंचने वाली हैं। Photo Credit- simplybollywud Instagram Photo Screenshot

रेखा जिस शो में जाती हैं वहां चार चांद लग जाता है। वहीं शो की जज सिंगर नेहा कक्कड़ के ये शो एक बार फिर से यादगार बना गया।

हाल ही जहां नीतू कपूर इस शो में पहुंची थी और उन्होंने नेहा को गिफ्ट दिया था। वहीं अब रेखा ने नेहा को एक प्यारा तोहफा दिया है।

रेखा ने नेहा कक्कड़ को एक खूबसूरत कांजीवरम सिल्क साड़ी गिफ्ट की। इस दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रेखा न सिर्फ नेहा को साड़ी तोहफे में दी बल्कि उसे पहनने में मदद भी कर रही हैं। वहीं रेखा, नेहा की साड़ी प्लेटें बनाईं और उनके सिर पर पल्ला भी डाला है।