
सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की दमदार पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आइपीएल के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए आइपीएल को निजी वजह से छोड़कर आने वाले सुरेश रैना (54) ने 39वां अर्धशतक जड़ते हुए टीम को सात विकेट पर 188 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अनुभवी बल्लेबाज धवन (85) और विजय हजारे ट्रॉफी से फॉर्म में चल रहे शॉ (72) की बदौलत दिल्ली ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया।

इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 827 रन बनाकर मुंबई की टीम को चैंपियन बनाने वाले शॉ ने आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। उन्होंने 38 गेंदों में नौ चौके व तीन शानदार छक्के जड़े जबकि धवन ने 54 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाए। शॉ को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया जबकि धवन का विकेट शादरुल ठाकुर ने निकाला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। बाकी का काम रिषभ पंत (नाबाद 15) ने कर दिया।

इससे पहले पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। रैना पिछले सत्र में आइपीएल का एक भी मैच नहीं खेले थे। इस साल उन्होंने आखिरी मैच जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेला था। रैना सीएसके के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, यह उन्होंने इस मैच में बता दिया। पिछले सत्र में रैना के नहीं होने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई थी जिस कारण वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी।

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के चोटिल होने कारण टीम में आए आवेश खान (2/23) ने दूसरे ओवर में ही फाफ डुप्लेसिस को बिना खाता खोले आउट कर दिया। क्रिस वोक्स ने अगले ओवर की पहली गेंद पर रुतुराज गायकवाड (05) को कैच आउट कराया। इसके बाद मोइन अली और सुरेश रैना ने टीम की पारी को संभाला। टीम छह ओवर के पावरप्ले में सिर्फ 33 रन बना सकी।