
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सत्र का आगाज भी उसी अंदाज में हुआ जिस तरह से 2013 से होता आ रहा है। यानी लगातार नौवीं बार मुंबई इंडियंस को आइपीएल के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बार यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भी था, जिसे शुक्रवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीता।
2/ 6
हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसमें से तीन विकेट उन्हें अंतिम ओवर में मिले। जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैच में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा। मुंबई की ओर से क्रिस लिन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए तो आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने पहला विकेट पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर (10) के रूप में गंवाया, जिन्हें क्रुणाल पांड्या ने क्रिस लिन के हाथों कैच कराया। 10 रन बाद रजत पाटीदार (8) भी ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली (33) और ग्लेन मैक्सवेल (39) ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान विराट कोई भी बाउंड्री नहीं जड़ सके, जबकि मैक्सवेल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, जिसमें क्रुणाल और राहुल चाहर पर एक-एक छक्का भी शामिल रहा। स्कोर जब 98 रन था तो जसप्रीत बुमराह ने कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

इसके बाद आरसीबी ने लगातार अंतराल पर मैक्सवेल, शाहबाज अहमद (1), डेनियल क्रिश्चियन (1) और काइल जेमिसन (4) के विकेट गंवाए, लेकिन एक छोर पर टिके एबी डिविलियर्स (48) मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स दूसरा रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। अब आरसीबी को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर दो रन की जरूरत थी। अगली गेंद पर मुहम्मद सिराज ने लेग बाई के रूप में एक रन बटोरा और अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल ने एक रन लेकर आरसीबी को जीत दिला दी।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। काइल जेमिसन और मुहम्मद सिराज ने शुरुआत में मुंबई के ओपनरों क्रिस लिन (49) और कप्तान रोहित शर्मा (19) को बांधे रखा। विराट ने तीसरा ओवर युजवेंद्रा सिंह चहल को सौंपा। रोहित ने इसमें कुछ हाथ खोले, लेकिन जैसे ही लगा कि हिटमैन स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाएंगे वह रन आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार और लिन ने तेजी से रन जुटाए और स्कोर को 10 ओवर बाद 86 रन तक पहुंचाया।

अगले ओवर में सूर्यकुमार ने जेमिसन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा, लेकिन इसी ओवर में जेमिसन ने सूर्यकुमार को पवेलियन भेजकर शानदार वापसी की। सूर्यकुमार ने लिन के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी की। अंतिम ओवर में मुंबई ने चार विकेट गंवाए। पहली दो गेंदों पर हर्षल ने क्रुणाल और कीरोन पोलार्ड (7) के विकेट झटके। हालांकि, माकरे जैनसेन ने उन्हें हैटिक लेने से रोक दिया, लेकिन अगली गेंद पर हर्षल ने उन्हें बोल्ड कर चार गेंदों में तीन विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में पांच विकेट भी पूरे किए। अंतिम गेंद पर राहुल चाहर (0) रन आउट होकर पवेलियन लौटे।