Nora Fatehi Saree Price: जितने की है नोरा फतही की ये साड़ी, उतने में तो आम आदमी खरीद लेगा गाड़ी |
Nora Fatehi Saree Price: हाल ही में नोरा ने बिग बॉस 14 की फिनाले में शिरकत की. जहां वह लाइट पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं.

nora fatehi
Nora Fatehi Saree Price: बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मशहूर डांसर नोरा फतेही का हर अंदाज काफी कातिलाना है. अपने डांस और फैशन के चलते नोरा फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती.
अपने लुक को फ्लॉन्ट करने का नोरा एक भी मौका छोड़ती नहीं है. इस वजह से नोरा के फैन्स उन्हें इतना पसंद करते हैं. एक बार फिर अपने लुक्स से नोरा ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
हाल ही में नोरा ने बिग बॉस 14 की फिनाले में शिरकत की. जहां वह लाइट पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं. शो में नोरा ने एक डांस परफोर्मेंस भी दी. पिंक साड़ी में नोरा काफी सुंदर नजर आ रही थीं. नोरा की इस साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहलानी द्वारा डिजाइन किा गया है.
इस सिंपल सी दिखने वाली साड़ी की कीमत 69,900 रुपए है. ऐसे में अगर आप किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं तो इस साड़ी को खरीद सकती हैं. इस साड़ी में आपका लुक उभर कर सामने आएगा. साड़ी की बात की जाए तो इसके पल्लू में बारीक कढ़ाई की हुई है. नोरा ने इसके साथ स्लीवलेस बोट-नेक मैचिंग कलर ब्लाउज पहना है. नोरा ने इसके साथ पर्ल इयररिंग्स पहने थे. वहीं मेकअप में उन्होंने गुलाबी आईशैडो और साड़ी से मैच करती हुई पिंक लिपस्टिक लगाई थी.