कुछ सालों पहले ऐसी दिखती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू, देखें तस्वीरें

भारत के सिर पर आज 21 साल बाद एक बार फिर गर्व का ताज सजा है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज़ से पहले साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था और आज 21 साल बाद हरनाज़ ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। Photo Credit – Harnaaz Insta Account Photo

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था।

75 प्रतियोगी को हराते हुए हरनाज़ ने पहले टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की, उसके बाद अपने कॉन्फीडेंस और खूबसूरती के दम पर सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया। मिस यूनिवर्स का खिताब पहनते हुए हरनाज की फोटोज़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।

वैसे अगर आप हरनाज़ का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम देखेंगे तो अपको उनकी असल जिंदगी नज़र आ जाएगी। हरनाज़ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने तक उनके इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट हैं, हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ 930k (खबर लिखे जाने तक) लोग फॉलो करते हैं, लेकिन ये संख्या अब बहुत स्पीड से बढ़ रही है।