Miss Universe Harnaaz Sandhu & मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू

कुछ सालों पहले ऐसी दिखती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू, देखें तस्वीरें

1/ 5हरनाज़ संधू इंस्टाग्राम
हरनाज़ संधू इंस्टाग्राम

भारत के सिर पर आज 21 साल बाद एक बार फिर गर्व का ताज सजा है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज़ से पहले साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था और आज 21 साल बाद हरनाज़ ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। Photo Credit – Harnaaz Insta Account Photo

2/ 5हरनाज़ संधू फोटोज़
हरनाज़ संधू फोटोज़

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था।

3/ 5हरनाज़ संधू बोल्ड फोटोज़
हरनाज़ संधू बोल्ड फोटोज़

75 प्रतियोगी को हराते हुए हरनाज़ ने पहले टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की, उसके बाद अपने कॉन्फीडेंस और खूबसूरती के दम पर सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया। मिस यूनिवर्स का खिताब पहनते हुए हरनाज की फोटोज़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।

4/ 5हरनाज़ संधू पुरानी फोटो
हरनाज़ संधू पुरानी फोटो

वैसे अगर आप हरनाज़ का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम देखेंगे तो अपको उनकी असल जिंदगी नज़र आ जाएगी। हरनाज़ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

5/ 5हरनाज़ सिंधू फोटोज़
हरनाज़ सिंधू फोटोज़

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने तक उनके इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट हैं, हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ 930k (खबर लिखे जाने तक) लोग फॉलो करते हैं, लेकिन ये संख्या अब बहुत स्पीड से बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *