Stock Market Close: कोरोना की नई लहर से शेयर बाजार धाराशायी, Sensex 882 अंक टूटा, इन कंपनियों के स्टॉक लुढ़के |

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में BSE Sensex 882.61 अंक यानी 1.81 फीसद टूटकर 47949.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 258.40 अंक यानी 1.77 फीसद की गिरावट के साथ 14359.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
कोरोनावायरस की नई लहर से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में BSE Sensex 882.61 अंक यानी 1.81 फीसद टूटकर 47949.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 258.40 अंक यानी 1.77 फीसद की गिरावट के साथ 14359.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड कॉर्प, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लैब, सिप्ला, ब्रिटानिया, विप्रो और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी पीएसयू बैंक चार फीसद से ज्यादा लुढ़क गए। वहीं, ऑटो, इन्फ्रा, मेटल और एनर्जी जैसे सूचकांक भी 1-2 फीसद तक लुढ़क गए।