Stock Market Updates: Market picks up before economic survey, Sensex rises above 300 points

शेयर बाजार का अपडेट: आर्थिक सर्वेक्षण से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से ऊपर

शेयर बाजार : आज संसद में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के पटल पर आर्थिक डेवलपर को पेश करेंगी। आर्थिक डेवलपर से पहले शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है और स्टॉक मार्केट की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें MyJioLife न्यूज के साथ

सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 171.48 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 47,045.84 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 55.55 अंक यानी 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 13,873.10 पर ट्रेड कर रहा है.

बैकग्राउंड

Stock Market Live Updates: सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 241.28 अंक ऊपर चढ़कर 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 47,115.64 पर कारोबार कर रहा है और इस समय निफ्टी 67.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13,884.70 पर कारोबार कर रहा है.

20 thoughts on “Stock Market Updates: Market picks up before economic survey, Sensex rises above 300 points

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *