सबसे पहले भारत सरकार की सरकारी वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएंगे |
उसके बाद MyAadhar पर माउस के प्वाइंटर ले जाएंगे, उसमें एक लिस्ट दिखाई देगी, उस लिस्ट में Download Aadhaar पर Click करेंगे,Click करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा | उसमें अपना आधार नंबर(Aadhaar Number)
Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) में से कोई एक डालकर और कैप्चा डालकर Next करेंगे |
उसके बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर Download Aadhaar पर Click करेंगे |
आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद उसका पासवर्ड आपका नाम का प्रथम चार कैपिटल लेटर तथा जन्म तिथि का वर्ष होगा|