
डीप नेक गाउन पहनी मलाइका अरोड़ा का फोटोशूट वायरल
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की वो फैशन डीवा हैं, जिनकी हर एक अदा पर फैंस मर मिटते हैं। हसीना सिर्फ फिट बॉडी की ही नहीं बल्कि स्टाइलिश कपड़ों की भी मल्लिका हैं। यही कारण है कि अदाकारा के वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक वाले क्लोद्स शुमार हैं, जिसमें वह अपनी हॉट अदाएं दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहती। ऐसा ही कुछ उनकी रिसेन्ट सामने आई हॉट तस्वीरों में देखने को मिल रहा है, जिसमें मलाइका की कर्वी फिगर पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @manekaharisinghani, @malaikaarora, indiatimes)

इस ब्रैंड की थी ड्रेस
मलाइका ने रिसेन्टली अपनी कुछ हॉट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बहुत ही सेक्सी लग रही हैं। हसीना ने इस रॉयल ब्लू ड्रेस को फैशन डिजाइनर Nedret Taciroglu के कलेक्शन से पिक की थी।

सीक्वेंस गाउन में मलाइका
मलाइका की इस ड्रेस में मैचिंग सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो उनके लुक में शाइनीयर और स्पार्कल इफेक्ट क्रिएट कर रही थी।