Xiaomi Mi TV 4A टीवी: Xiaomi Mi TV 4A 40 के स्पेसिफिकेशन्स

Mi की 40 इंच वाली स्मार्ट टीवी 1 जून को भारत में होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

यह Mi India की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

कंपनी की तरफ से जारी लॉन्च पोस्ट में खुलासा किया गया है कि नई स्मार्ट टीवी एक “Horizon Display” सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन में आएगी। इसके अलावा नई Horizon Edition स्मार्ट टीवी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Xiaomi के सब-ब्रांड Mi की नई 40 इंच वाली स्मार्ट टीवी 1 जून 2023 को भारत में लॉन्च होगी। इसे Mi TV 4A Horizon Edition के नाम से जाना जाएगा। Mi India की तरफ से ऑफिशियल Twitter हैंडल से एक ट्वीट करके Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है। ट्वीट के मुताबिक स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन के साथ आएगी।

कंपनी ने Mi की अपकमिंग स्मार्ट टीवी का टीजर इमेज जारी कर दिया गया है। नई Mi TV Horizon Edition स्मार्ट टीवी अपकमिंग Mi TV 4A का अपग्रेडेड मॉडल होगी। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। ऐसे में नई 40 इंच वाली Horizon Edition स्मार्ट टीवी की कीमत ज्यादा होगी। कंपनी की तरफ से जारी लॉन्च पोस्ट में खुलासा किया गया है कि नई स्मार्ट टीवी एक “Horizon Display” सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन में आएगी। इसके अलावा नई Horizon Edition स्मार्ट टीवी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

Xiaomi Mi TV 4A 40 के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi TV 4A टीवी में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा, जो Xiaomi के एंड्रॉयड TV9 बेस्ड PatchWall प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्ट टीवी 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी। Mi TV Horizon Editon स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल में 20 से ज्यादा एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा टीवी में शानदार Horizon डिस्प्ले दिया गया है। टीवी का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।

वही व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। प्रोसेसर के तौर पर 1.5GHz quad-core Amlogic L962-H8X का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Mali-450 MP3 GPU का इस्तेमाल किया गया है। Mi TV 4A में दो 8W के स्पीकर दिये गये हैं, जो Dolby Audio और DTS-HD ऑडियो सपोर्ट के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी के तौर पर WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 LE, two HDMI ports, दो USB पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *